सुलतानपुर: जिले में दिनदहाड़े आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपने दौरे के पहले दिन पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. बुधवार को शोक संतप्त परिजनों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. वह आबकारी हेड क्वार्टर से बात करेंगी और सहायता धनराशि सिपाही की पत्नी को दिलाएंगी.
- सुलतानपुर जिले में आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या की गई थी.
- सिपाही के पीड़ित परिजनों से मेनका गांधी ने मुलाकात की.
सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी बुधवार को दोस्तपुर ब्लॉक पहुंची. यहां उन्होंने 59 सामुदायिक शौचालयों और 21 भवनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ कादीपुर विधायक राजेश गौतम समेत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.