उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDO पर भड़कीं मेनका गांधी, कहा- 'तुम राजा नहीं, मेरी भीख पर टिके हो' - मेनका गांधी को सुलतानपुर में एसडीओ पर गुस्सा आया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी का गुस्सा रविवार को समीक्षा बैठक में सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने शिकायत मिलने पर बिजली विभाग के एसडीओ पर भड़कते हुए कहा कि 'तुम कोई राजा नहीं हो, मेरी भीख पर टिके हो'. साथ ही मेनका ने एसडीओ को कार्यशैली में सुधार लाने को कहा.

एसडीओ पर भड़की मेनका गांधी.

By

Published : Jul 28, 2019, 4:29 PM IST

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने रविवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें जिले की समस्याओं और विकास सम्बन्धी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में मेनका गांधी का गुस्सा तब देखने को मिला, जब उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ को खूब खरी-खोटी सुनाई.

एसडीओ पर गुस्सा हुईं मेनका गांधी, देखें वीडियो.

....इस वजह से भड़क गईं मेनका गांधी

  • कलेक्ट्रेट में मेनका गांधी ने समीक्षा बैठक की.
  • बैठक में जिलाधिकारी समेत जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद थे.
  • बैठक के दौरान मेनका गांधी की नजर बिजली विभाग की शिकायतों पर पड़ी.
  • इस पर मेनका गांधी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
  • उन्होंने वहां पर मौजूद बिजली विभाग के एसडीओ को खड़ा कर जमकर लताड़ लगाई.
  • मेनका ने एसडीओ को कहा कि तुम कोई राजा नहीं हो, मेरी भीख पर टिके हो.
  • जनता को काम करने की बजाय झूठा आश्वासन देते हो.
  • मेनका गांधी ने एसडीओ को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी भी दे डाली.
  • मेनका गांधी के गुस्से को देख बैठक में मौजूद अधिकारी सकते में आ गए.

मेरे पास 4,000 से 5,000 शिकायतें आती हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बिजली विभाग की होती हैं. हम उनको शिकायत दूर करने का तरीका बताएंगे. बिजली के बिल में सुधार से संबंधित कैम्प आठ अगस्त से लगेंगे. ट्रांसफॉर्मर कहां बदलने हैं, इसकी लिस्ट हम बनवा रहे हैं.
-मेनका गांधी, सांसद, सुलतानपुर

बता दें कि मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को उनके दौरे का दूसरा व अंतिम दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details