सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने सामूहिक विवाह योजना के 100 से अधिक वर-वधू से मंच से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि फ्लाइट कोहरे की वजह से लेट हो गई. इसकी वजह से कार्यक्रम में देर से पहुंच सकीं. लगभग 5 घंटे तक वर-वधू को मेनका गांधी के इंतजार में मंडप में बैठे रहने पड़ा. इस दौरान काफी अव्यवस्था का माहौल रहा.
...जब मेनका गांधी ने मंच से वर-वधुओं से मांगी माफी - मेनका गांधी ने मंच से वर वधुओं से मांगी माफी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर में वर-वधुओं से मंच से माफी मांगी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह लगभग 5 घंटे की देरी से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने के लिए जिला सभागार में पहुंचीं थीं.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला पंचायत सभागार में सामूहिक विवाह का आयोजन था. इस दौरान मेनका गांधी लगभग 5 घंटे की देरी से सभागार में पहुंचीं. कार्यक्रम में पहुंचने पर मायूसी की स्थिति देखने को मिली. सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंची मेनका गांधी ने कहा कि वे बेटियों की तरफ से आई हैं. उन्होंने बेटियों को आशीर्वाद देने के साथ ही सुरक्षा देने का भी वादा किया. मेनका गांधी ने कहा कि उन्हें जब भी तकलीफ महसूस हो, मां समझ के मेरे पास आ जाना.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुरः अब घर बैठे करें बाइक और चार पहिया के सामान्य नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग
साथ ही मेनका गांधी ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके पति शिव कुमार सिंह धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है. पीलीभीत में भी वह ऐसा कार्यक्रम करवाया करतीं थीं.