सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आबादी की जमीन पर कब्जे के दौरान विरोध करने पर युवक ने पड़ोसी रामचंद्र उपाध्याय पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें गंभीर स्थिति में रामचंद्र उपाध्याय को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुलतानपुर भेजा गया. जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया.
मामला सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खातिर पुर गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर रामचंद्र उपाध्याय और भगवती पांडे के बीच लंबे समय से टशन चली आ रही थी. शनिवार की सुबह रामचंद्र उपाध्याय निर्माण कार्य कराने लगे. इसी बीच भगवती के बेटे अनुभव पांडे ने काम करने से रोका. जिसे लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई और विवाद ने बड़ा रुप ले लिया. जिस पर अनुभव पांडे ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से रामचंद्र उपाध्याय पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जहां घायल रामचंद्र उपाध्याय को गंभीर स्थिति में कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.