सुलतानपुर:जिले में एक दहेज लोभी पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. महिला मायके में रह रही थी. इसी दौरान पति उसके मायके पहुंचा और सबके सामने तीन तलाक देकर संबंध विच्छेद कर लिया. इसके बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और आपबीती सुनाई. इस पर एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया.
सुलतानपुर: दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया 'तीन तलाक', पीड़िता ने यूं बताई आपबीती - triple talaq for dowry
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी को तीन तालाक दे दिया. फिलहाल महिला ने पुलिस में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करा दिया है.
जिले के पखरौली थाने के वजूपुर गांव की रहने वाली रहनुमा बानो की शादी नेकराही गांव के रहने वाले इबरार अहमद के साथ हुई थी. दहेज को लेकर उसके पति ने उसे तीन तालाक दे दिया. महिला के मुताबिक, शादी के बाद वह ससुराल गई थी, जिसके कुछ दिन तक ससुरालजनों ने अच्छा व्यवहार किया. वहीं कुछ दिन बाद ही दहेज की लालच में पति, सास-ससुर और ननद उत्पीड़न करने लगे. आए दिन उसे मारते-पीटते और ताने देने लगे. इसके बाद वह मायके आकर रहने लगी थी.
महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है. अब उसने तीन तालाक दे दिया है. पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुलिस में की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिया है.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यालय में एक महिला की ओर से अवगत कराया गया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. वह आए दिन उसको मारता-पीटता था. तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है.