उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसा प्यार...शादी से इनकार करने पर प्रेमिका के गले पर किये ब्लेड से वार - sultanpur police

सुलतानपुर में जब प्रेमिका ने शादी करने से इनकार किया तो प्रेमी को ये नागवार गुजरा. उसने प्रेमिका पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया. प्रेमिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाना पड़ा.

man-attacks-girlfriend-with-blade-in-sultanpur-over-denying-for-marriage
man-attacks-girlfriend-with-blade-in-sultanpur-over-denying-for-marriage

By

Published : Aug 27, 2021, 4:01 PM IST

सुलतानपुर:प्रेम संबंध शादी में तब्दील करने का प्रयास असफल हो गया तो प्रेमी ने प्रेमिका पर ब्लेड से हमला कर दिया. लहूलुहान प्रेमिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाना पड़ा. उसकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल
मामला सुलतानपुर जिले के अग्रेसर गांव से जुड़ा हुआ है. यहां की स्थानीय निवासी 22 वर्षीय रंजना पुत्री घीशन का गांव के ही 25 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र दयाराम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि शुक्रवार को प्रेमी ने प्रेमिका को गन्ने के खेत में बुलाया था. वहां अरुण ने रंजना से शादी करने की इच्छा जतायी तो उसने इंकार कर दिया. चर्चा है कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच में कोई तीसरा आ गया है. शायद इसी वजह से रंजना अब अरुण से शादी नहीं करना चाहती थी.

नाराज प्रेमी अरुण कुमार ने प्रेमिका रंजना पर ब्लेड से हमला कर दिया. वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. किसी ने उसके घायल होने की सूचना घर के लोगों को दी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया ले जाया गया. हालत गंभीर देखकर उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक अब रंजना की हालत स्थिर है. प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने के बाद प्रेमी अरुण कुमार फरार हो गया.

लंभुआ क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते ब्लेड से हमला करने की बात सामने आई है. प्रेमिका के परिजनों की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी अरुण कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है. दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details