उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: युवक ने शराब को नकली बताकर काटा हंगामा, जांच के लिए भेजी गई बोतल - सुलतानपुर में नकली शराब पर शराबियों का उत्पाद

यूपी के सुलतानपुर में एक युवक ने दुकान से खरीदी शराब को नकली बताकर जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को शांत कराया और शराब की बोतल को सील कर जांच के लिए भेज दिया.

up_sul_04_alcohal_visual_bite_7203880
up_sul_04_alcohal_visual_bite_7203880

By

Published : Dec 18, 2019, 9:50 AM IST

सुलतानपुर: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंडी चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक शराब लेने दुकानपर पहुंचा और शराब लेने के बाद युवक ने नकली शराब का आरोप लगाते हुए दुकानदार से अभद्रता कर डाली. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को शांत कराया.

आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को कराया शांत.
  • जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंडी चौराहे का मामला.
  • एक युवक ने दुकान से शराब की बोतल खरीदी.
  • कुछ देर युवक ने शराब को नकली बताकर हंगामा काटना शरू कर दिया और दुकानदार से अभद्रता भी की.
  • मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्र ने मामले को शांत कराया.
  • वहीं उप निरीक्षक ने शराब की बोतल को सीलकर जांच के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details