सुलतानपुर :जिले में अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के लिए सुविधा में इजाफा किया जाएगा. जिलाधिकारी सुलतानपुर ने इन बच्चों के साथ केक काटा और फोटो खिंचवाई. साथ ही मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र है, जिसे बढ़ाया जाएगा. वहीं सीएमओ और सीएमएस को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
सुलतानपुर: अतिकुपोषित बच्चों को मिलेगा नया वार्ड, डीएम ने नौनिहालों के साथ काटा केक - sultanpur updates in hindi
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के लिए सुविधा में इजाफा किया जाएगा. जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बच्चों के साथ केक काटने के साथ ही फोटो भी खिंचवाई.
अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करने की यह व्यवस्था है. इनका वजन बढ़ाने के लिए यहां तमाम संसाधन है. आंगनबाड़ी और आशा बहू की तरफ से जांच करने के बाद जो बच्चे वजन कम वाले मिलते हैं. जिसके बाद उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र लाया जाता है. प्रशासन के निर्देश पर जो टीम गांव-गांव घर-घर जाकर भ्रमण करती है. वह बच्चों की पड़ताल के बाद उन्हें यहां के लिए रेफर करती है. यहां पर उन्हें 14 दिन के लिए रखा जाता है. फल और दूध समेत पूरा पोषण दिया जाता है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी