उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शिक्षक को मजिस्ट्रेट ने नहीं दी जमानत - सीएम योगी पर टिप्पणी

सुलतानपुर के शिक्षक नेता निजाम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर उन पर मुकदमा दर्ज किया था.

सुलतानपुर के आराेपी शिक्षक काे नहीं मिली जमानत.
सुलतानपुर के आराेपी शिक्षक काे नहीं मिली जमानत.

By

Published : Mar 17, 2023, 7:50 PM IST

सुलतानपुर :शिक्षक नेता निजाम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गुरुवार काे आपत्तिजनक पोस्ट की थी. हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा लिखा गया था. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात में ही आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार काे मजिस्ट्रेट ने हाईप्रोफाइल मामले में शिक्षक नेता की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. शिक्षक नेता को भाजपा एमएलसी शैलेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है.

दरअसल हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ने निजाम खान के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी थी. आराेप लगाया था कि एक वॉट्सएप ग्रुप है 'समाजसेवा करना मानवता है.' इस ग्रुप में शिक्षक नेता ने मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो अपने नंबर से पोस्ट की. उनकी इस पोस्ट से हिंदू जनमानस व साधू संतों में रोष है. एडिटेड फोटो में सीएम योगी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पैर छूते हुए दर्शाया गया था. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शिक्षक नेता की तरफ से वायरल किया गया.

आशीष सिंह ने नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय से मिलकर उन्हें तहरीर दी. आराेपी शिक्षक पर मुकदमा लिखा गया. निजाम खान काे देवराज नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार को मजिस्ट्रेट कहकशा अंजुम के समक्ष आराेपी काे पेश किया गया. मामले काे गंभीर मानते हुए मजिस्ट्रेट ने उनकी बेल खारिज कर दी और जेल भेजने के निर्देश दिए.

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री का एडिटेड फोटो वायरल करना गंभीर अपराध है. आशीष सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. साक्ष्य के आधार पर विवेचना की जा रही है. मजिस्ट्रेट के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :पूर्व महिला जिपं सदस्य पर लगा सेक्रेटरी को पीटने का आरोप, सीडीओ ने दिया जांच का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details