सुलतानपुर :शिक्षक नेता निजाम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गुरुवार काे आपत्तिजनक पोस्ट की थी. हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा लिखा गया था. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात में ही आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार काे मजिस्ट्रेट ने हाईप्रोफाइल मामले में शिक्षक नेता की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. शिक्षक नेता को भाजपा एमएलसी शैलेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है.
दरअसल हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ने निजाम खान के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी थी. आराेप लगाया था कि एक वॉट्सएप ग्रुप है 'समाजसेवा करना मानवता है.' इस ग्रुप में शिक्षक नेता ने मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो अपने नंबर से पोस्ट की. उनकी इस पोस्ट से हिंदू जनमानस व साधू संतों में रोष है. एडिटेड फोटो में सीएम योगी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पैर छूते हुए दर्शाया गया था. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शिक्षक नेता की तरफ से वायरल किया गया.