सुलतानपुर:देश में आर्थिक तंगी से जूझ रहे कुछ परिवार जब कैंसर की चपेट में आ जाते हैं तो उन्हें इससे उबरने और लड़ने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिले में मुंबई के सार फाउंडेशन और सुल्तानपुर जिले के लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कैंसर रोगियों का इलाज कराया जा सकेगा. साथ ही समाज से कुपोषण व्यवस्था को मिटाया जा सकेगा.
यह कार्यक्रम 14 नवंबर को जिले के केएनआई परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का नाम 'माध्यम' है. साथ ही इस दौरान पीएम मोदी की किताब नमो शासकका भी विमोचन किया जाएगा.
लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
- जिले में सार फाउंडेशन और लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
- यह कार्यक्रम 14 नवंबर को जिले के केएनआई परिसर में आयोजित किया जाएगा.
- इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल शिरकत करेंगे.
- वहीं जिले की सांसद मेनका गांधी के भी पहुंचने की संभावना बताई जा रही है.
- इस कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर रोगियों का इलाज और समाज से कुपोषण को खत्म किया जाएगा.