सुलतानपुर: लखनऊ जोन के एडीजी एस. एन साबत लॉकडाउन का जायजा लेने शनिवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के क्वारंटइन सेंटरों का निरीक्षण किया. एडीजी एस. एन साबत ने क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को दिये जाने वाले खाने का भी जायजा लिया. साथ ही लोगों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना. एडीजी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए लॉकडाउन खुलने और 14 दिनों के क्वारंटाइन के बाद ठीक रहने पर छुट्टी दिये जाने की बात कही.
एक दिवसीय दौरे पर आए लखनऊ जोन के एडीजी एस. एन साबत सबसे पहले गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने डीएम सी. इंदुमति और एसपी शिवहरि मीणा से जिले के हालात पर चर्चा की. इसके बाद वह नगर के गभड़िया स्थित शालीमार गेस्ट हाउस में बनाए गए क्वारंटाइन पहुंचे. यहां उन्होंने क्वारंटाइन किए गए लोगों का हाला जाना.