सुलतानपुर: लखनऊ वाराणसी फोरलेन घोटाले की जद में आए प्रभावित किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है. सुल्तानपुर के अन्नदाताओं के खातों को अनफ्रीज करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. ऐसे में रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. यानी जिन काश्तकारों के खाते में ओवरड्राफ्टिंग यानी अधिक भुगतान हो गया है. उनके पैसे वापस फोरलेन प्राधिकरण को जाएंगे.
अन्नदाताओं के खातों अनफ्रीज
- सुल्तानपुर में लंभुआ और जिला मुख्यालय के बीच लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर बाईपास बनाया गया है.
- फोरलेन प्राधिकारी वह जिम्मेदार अफसरों की कारगुजारी बीते दिनों सामने आई थी.
- जिसमें साडे़ 300 करोड़ का घोटाला सामने आया था.
- इस घोटाले में नेशनल हाईवे की जमीन की रेट से बाईपास की जमीन का भुगतान कर दिया गया था.
- पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद किसानों के खाते फ्रीज कर दिए गए थे.