उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेहरों पर मुस्कान: लखनऊ फोरलेन घोटाले में अनफ्रीज होंगे काश्तकारों के खाते

सुल्तानपुर के लखनऊ वाराणसी फोरलेन के घोटाले की जद में सैकड़ों किसान हैं. फोरलेन के घोटाले के सामने आने पर किसानों के खाते फ्रीज कर दिए गए थे. जिला प्रशासन ने खातों को अनफ्रीज करने का निर्णय लिया है.

शासन ने खातों को अनफ्रीज करने का निर्णय लिया है.

By

Published : Sep 18, 2019, 6:24 PM IST

सुलतानपुर: लखनऊ वाराणसी फोरलेन घोटाले की जद में आए प्रभावित किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है. सुल्तानपुर के अन्नदाताओं के खातों को अनफ्रीज करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. ऐसे में रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. यानी जिन काश्तकारों के खाते में ओवरड्राफ्टिंग यानी अधिक भुगतान हो गया है. उनके पैसे वापस फोरलेन प्राधिकरण को जाएंगे.

शासन ने खातों को अनफ्रीज करने का निर्णय लिया है.

अन्नदाताओं के खातों अनफ्रीज

  • सुल्तानपुर में लंभुआ और जिला मुख्यालय के बीच लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर बाईपास बनाया गया है.
  • फोरलेन प्राधिकारी वह जिम्मेदार अफसरों की कारगुजारी बीते दिनों सामने आई थी.
  • जिसमें साडे़ 300 करोड़ का घोटाला सामने आया था.
  • इस घोटाले में नेशनल हाईवे की जमीन की रेट से बाईपास की जमीन का भुगतान कर दिया गया था.
  • पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद किसानों के खाते फ्रीज कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें-मेनका गांधी ने कश्मीरी नेताओं पर किया कटाक्ष, कहा- पर्यटन के पैसे से बने मंत्रियों के आवास

नेशनल हाईवे की जमीन से बाईपास की दर का भी भुगतान किए जाने के मामले में जो किसानों के खाते फ्रीज किए गए थे . उन्हें अब अनफ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. किसानों के खाते खुल जाएंगे.उनके जो पैसे सामान्य रूप से जमा है. उसका उपयोग कर सकेंगे.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details