उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के सपनों पर कोरोना ने फेरा पानी, रुक गई पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रफ्तार! - सुलतानपुर में कोरोना की खबर

देश कोरोना की मार झेल रहा है. कोरोना ने सारे उद्योगों और निर्माण कार्यों पर लगाम लगा दी है. प्रदेश का कोई भी जिला इससे अछूता नहीं है. वहीं कोविड ने यूपी के सुलतानपुर में बन रहे लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस-वे को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इस प्रोजेक्ट में कार्यरत 125 अधिकारी और श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निर्माण कार्य की रफ्तार थम गई है. आइए देखते हैं स्पेशल रिपोर्ट...

etv bharat
लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस-वे पर कोरोना ने लगाई लगाम.

By

Published : Aug 18, 2020, 8:29 PM IST

सुलतानपुर:देश के सभी प्रदेशों में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना की मार से प्रदेश का कोई भी जिला अछूता नहीं है. उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में भी कोविड-19 का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस ने जनजीवन प्रभावित करने के साथ लखनऊ-बलिया 6 लेन एक्सप्रेस-वे को भी अपनी जकड़ में ले लिया है. इस प्रोजेक्ट में कार्यरत 125 अधिकारी और श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निर्माण कार्य की रफ्तार थम गई है.

लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस-वे पर कोरोना ने लगाई लगाम.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को समय सीमा के भीतर तैयार करने के लिए अधिकारियों ने अब कोविड-19 एक्सपर्ट से सलाह लेनी शुरू कर दी है. सोशल डिस्टेंसिंग और होम आइसोलेशन की प्रक्रियाएं भी अपनाई जा रही हैं. सुलतानपुर जिले में प्रभावित होने वाले श्रमिकों को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य पहले से ही प्रभावित था. लगभग 60 फीसदी मजदूरों के पलायन करने से मशीनरी सहयोग का प्रतिशत बढ़ा दिया गया, जिससे निर्माण कार्य की रफ्तार बनी रहे, लेकिन इसके साथ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव ने एक बार फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अपनी जकड़ में ले लिया है. ऐसे में 125 आंकड़ा पहुंचने के साथ एक सीनियर इंजीनियर भी इसकी चपेट में आ गए हैं, जिन्हें आइसोलेट कर चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में रखा जा रहा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट मैनेजर विलास महादेव मिशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के पॉजिटिव केस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोगों में भी आ चुके हैं. इससे बचने के लिए हमने आइसोलेशन सिस्टम डेवलप किया है. सैनिटाइजेशन, टेंपरेचर चेकिंग, इलाज व्यवस्था समेत सभी तरह की सहूलियत प्रदान की जा रही है. हमारे बहुत से स्टाफ पॉजिटिव आने के बाद इलाज के बाद रिकवर हो रहे हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम बल्दीराय, सुलतानपुर, जयसिंहपुर और कादीपुर तहसील से होते हुए बलिया की तरफ जा रहा है, जहां पर हलियापुर में इसका मुख्यालय बनाया गया है. कूरेभार और जयसिंहपुर के क्षेत्र में अधिकारियों को इसके निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है. होम आइसोलेशन और कंटेनमेंट जोन भी तैयार किए गए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीवीएन त्रिपाठी का कहना है कि 125 लोग इसकी चपेट में आए हैं, जिनकी स्वास्थ्य की बराबर निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details