उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में पुराने कर्मचारियों को अभी ट्रेनिंग की जरूरत

यूपी के सुलतानपुर जिला अस्पताल में लखनऊ और जौनपुर की संयुक्त टीम आने के दौरान कर्मचारियों में अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई. जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि पुराने कर्मचारियों में जानकारी का अभाव है, जबकि नए कर्मचारी दक्ष हैं.

lucknow and jaunpur joint team inspected sultanpur district hospital

By

Published : Nov 4, 2019, 8:19 PM IST

सुलतानपुरः लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल और जौनपुर से आई संयुक्त टीम को जांच के दौरान सुलतानपुर जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम में संक्रमण मिला. पानी टपकने से व्यवस्थाएं बेहद खराब पाई गईं. जांच प्रभारी ने कहा कि यहां की व्यवस्था वाकई निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि पुराने कर्मचारियों को प्रशिक्षित और दक्ष नहीं पाया गया है. उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है.

जिला अस्पताल में पुराने कर्मचारियों को है ट्रेनिंग की जरूरत.
सुलतानपुर जिला महिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए लखनऊ और जौनपुर से संयुक्त टीम सोमवार की सुबह पहुंची. टीम ने लेबर रूम वार्ड ऑपरेशन थिएटर समेत सभी अस्पताल के अंगों का बारीकी से निरीक्षण किया. प्रयोगशाला में महीने भर के दौरान जांच की प्रक्रिया देखी गई और कर्मचारियों की दक्षता का परीक्षण किया गया. इस दौरान जांच टीम ने यहां की व्यवस्थाओं के प्रति काफी नाराजगी जताई.


लेबर रूम में पानी का टपकना बेहद निराशाजनक है. इससे मरीजों में संक्रमण रोग फैलता है. पुराने स्टाफ को जानकारी का अभाव है, उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है. हालांकि नए स्टाफ जानकार हैं.
-डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, कंसलटेंट पैथोलॉजिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details