सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां 6 बच्चों के पिता युनूस को विवाहिता से प्रेम करना महंगा पड़ गया. मुंबई से शुरू हुई इस लव स्टोरी का क्लाइमेक्स यूनुस की हत्या पर जाकर खत्म हो गया. हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी के पति के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सुलतानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदुवाबाद गांव से जुड़ा हुआ है. जहां दो बच्चों के भरण पोषण और आजीविका के लिए रमाशंकर यादव मुंबई में टैक्सी चलाने का काम करते हैं और उनकी पत्नी राजकुमारी भी उनके साथ रहती है. इस दौरान बिल्डर का काम करने वाले यूनुस खान उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मनगवां जिला अयोध्या का राजकुमारी से प्रेम प्रसंग चलने लगा. लव स्टोरी मुंबई में चलती रही. इस बीच 15 दिन पहले राजकुमारी अपने गांव हिंदुआबाद वापस चली आई. जबकि रमाशंकर मुंबई में ही टैक्सी चलता रहा.