उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में सेल्समैन से साढ़े 3 लाख की लूट

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक सेल्समैन से साढ़े 3 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आयी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सेल्समैन से लूट
सेल्समैन से लूट

By

Published : Aug 24, 2020, 5:03 PM IST

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया मोड़ के पास एक ईकॉम एक्सप्रेस के कर्मचारी से 3.30 लाख की लूट हुई है. असलहे के दम पर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. जिले में एक सप्ताह के भीतर लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात देखने को मिली है. इससे पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे पर प्राइवेट कंपनी से हो 3.67 लाख की लूट हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, कोतवाली चांदा थाना क्षेत्र के घमहा गांव का रहने वाला अवधेश यादव लंभुआ में ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी में ऑनलाइन डिलीवरी का काम करता है. सोमवार को वह सप्लाई करने जा रहा था. इसी बीच कैश मैनेजमेंट सर्विस से पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. उसी दौरान बदमाश उससे साढ़े 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. यह घटना कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई.

बताया जा रहा है कि बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर शंभूगंज की तरफ भागे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने 3.30 लाख की लूट होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सुलतानपुर और प्रतापगढ़ जिले की नाकाबंदी शुरू कर दी गई है, जिससे बदमाश सुलतानपुर से दूसरे जिले में भागकर न जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details