उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंटर का छात्र सुल्तानपुर का सबसे बड़ा गरीब...महीने की कमाई 8.75 रुपये, पढ़िए पूरा मामला.. - अन्नपूर्णा नगर की न्यूज

सुल्तानपुर का एक इंटर का छात्र जिले का सबसे बड़ा गरीब हो गया है. उसकी रोज की कमाई करीब 29 पैसे है. वह महीने में 8.75 रुपये ही कमाता है. आखिर क्या है पूरा मामला पढ़िए ये खबर...

इंटर का छात्र सुल्तानपुर का सबसे बड़ा गरीब.
इंटर का छात्र सुल्तानपुर का सबसे बड़ा गरीब.

By

Published : Dec 1, 2021, 8:44 PM IST

सुल्तानपुरःइंटर का एक छात्र जिले का सबसे बड़ा गरीब बन गया है. उसकी महीने की कमाई 8.75 रुपये है. अगर रोज के हिसाब से कमाई की बात करें तो महज 29 पैसे ही उसके हिस्से में आते हैं. यह पढ़कर चौंक गए होंगे न आप. छात्र और कमाई...आखिर माजरा क्या है. चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

दरअसल, यह पूरी कारगुजारी है जिले के एक लेखपाल की. सुविधा शुल्क न मिलने से नाराज लेखपाल ने लिखापढ़ी में ऐसा खेल किया कि इंटर के छात्र को जिले का सबसे बड़ा गरीब बना दिया. पोल खोलने पर एसडीएम ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन.



यह मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत अन्नपूर्णा नगर गांव का है. यहां पर अंशुमान मिश्रा बतौर छात्र आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने लेखपाल के पास पहुंचे थे.

आरोप है कि लेखपाल उनसे सुविधा शुल्क की मांग कर रहा था. छात्र होने के नाते अंशुमान ने सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जताई. आरोप है कि इस पर लेखपाल देवमणि उपाध्याय ने छात्र अंशुमान को सुल्तानपुर का सबसे निर्धन व्यक्ति बना दिया.

ये भी पढ़ेंः राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत राजस्थान के बेरोजगारों की करुण पुकार...प्रियंकाजी दर्शन दे दो

उन्होंने उसकी मासिक आय 8.75 पैसे लिखापढ़ी में दर्शाई. जब पूरे मामले की पोल खुली तो हड़कंप मच गया. उप जिलाधिकारी जय सिंहपुर ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

पूरा मामला तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजस्व विभाग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने पूरे मामले में एसडीएम जय सिंहपुर से रिपोर्ट तलब की है. लेखपाल के इस कारनामे से विभाग की काफी किरकिरी हुई है.

इस बारे में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन का कहना है कि लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details