सुल्तानपुरःइंटर का एक छात्र जिले का सबसे बड़ा गरीब बन गया है. उसकी महीने की कमाई 8.75 रुपये है. अगर रोज के हिसाब से कमाई की बात करें तो महज 29 पैसे ही उसके हिस्से में आते हैं. यह पढ़कर चौंक गए होंगे न आप. छात्र और कमाई...आखिर माजरा क्या है. चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
दरअसल, यह पूरी कारगुजारी है जिले के एक लेखपाल की. सुविधा शुल्क न मिलने से नाराज लेखपाल ने लिखापढ़ी में ऐसा खेल किया कि इंटर के छात्र को जिले का सबसे बड़ा गरीब बना दिया. पोल खोलने पर एसडीएम ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
यह मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत अन्नपूर्णा नगर गांव का है. यहां पर अंशुमान मिश्रा बतौर छात्र आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने लेखपाल के पास पहुंचे थे.
आरोप है कि लेखपाल उनसे सुविधा शुल्क की मांग कर रहा था. छात्र होने के नाते अंशुमान ने सुविधा शुल्क देने में असमर्थता जताई. आरोप है कि इस पर लेखपाल देवमणि उपाध्याय ने छात्र अंशुमान को सुल्तानपुर का सबसे निर्धन व्यक्ति बना दिया.