उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधि न्याय मंत्री बोले- यूपी से संगठित अपराध गैंग का हुआ सफाया

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शनिवार को बार एसोसिएशन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Apr 3, 2021, 10:20 PM IST

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को सुलतानपुर में पूरी तरह से संगठित अपराध गैंग का सफाया होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 2600 के लगभग लोग कोविड संक्रमित हैं. राजधानी में इसकी संख्या 900 है. इसे नियंत्रित करने का प्राथमिकता पर प्रयास है. उन्होंने जिले के अधिवक्ताओं को 63 लाख रुपये की सौगात दी. मंत्री ने अगली बार फिर यूपी में भाजपा सरकार बनने का दावा किया.

सुलतानपुर पहुंचे विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक

शताब्दी समारोह में पहुंचे न्यायमूर्ति व कानून मंत्री
बार एसोसिएशन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में शताब्दी समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि एवं विधि न्याय मंत्री बृजेश पाठक और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों को भगवान शिव की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया गया. एल्डर्स कमेटी समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं का स्वागत सम्मान कार्यक्रम में हुआ.

60 एकड़ में बनेगी कचहरी
विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि शहर के भीड़-भाड़ इलाके में कचहरी है. शहर से बाहर 60 एकड़ का प्रस्ताव मांगा गया है. जिसके लिए ₹63,00,000 आवंटित किया गया है. जरूरत पड़ी तो और धनराशि मुहैया कराई जाएगी. इससे अधिवक्ता चेंबर तैयार किए जाएंगे.

राजधानी पर कोविड-19 का सर्वाधिक असर
लखनऊ में 2600 कोविड-19 का आंकड़ा दर्ज किया गया है जिसमें 900 अकेले राजधानी में संक्रमित मौजूद हैं इस पर सबसे अधिक निगाह रखी जा रही है. किसी भी दशा में कोविड-19 को फैलने नहीं दिया जाएगा. स्कूल एवं मॉल बंद कराए जा रहे हैं. दूरदर्शन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से शिक्षा दी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा की दोषपूर्ण नीतियों से युवाओं में आक्रोश: अखिलेश यादव

हमारे पास एक्सप्रेसवे और हवाई अड्डे
बृजेश पाठक ने कहा कि हम चार एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं. पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हुआ करते थे. इस समय इनकी संख्या 7 पहुंच गई है. हमने चतुर्मुख विकास किया है. अगले विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में 350 सीटें जीतकर हम आएंगे और सरकार बनाएंगे. हमने ढाई लाख मुकदमे खत्म किए हैं. राजनीतिक मुकदमों को वापस लिया है. मुकदमों के जल्द निस्तारण के लिए न्यायपालिका का विस्तार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details