उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

व्यापारी के कोल्ड स्टोरेज पर भू-माफिया का था कब्जा, गरजा बुलडोजर

By

Published : Jul 23, 2023, 8:28 PM IST

सुलतानपुर में व्यापारी के कोल्ड स्टोरेज पर भू माफियाओं ने कब्जा जमाया था. डीएम के आदेश पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला.

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानपुर: जिले में एक व्यापारी के कोल्ड स्टोरेज पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया था. मामले पर जिलाधिकारी के संज्ञान में लेने पर बुलडोजर गरजा और माफिया भाग खड़े हुए. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

दोस्तपुर टोला बहबल निवासी व्यापारी हरिशचंद्र का कादीपुर में एक कोल्ड स्टोर है. जिस पर भू माफियाओं की नजर जम गई. भू-माफियाओं ने व्यापारी को कोल्ड स्टोर से दूर होने का फायदा उठाकर उसपर कब्जा कर लिया. इसके बाद भू-माफिया कोल्ड स्टोर की जमीन पर अस्थाई निर्माण कराने लगे. जब यह बात हरिशचंद्र को पता चली, तो वह जिला अधिकारी जसजीत कौर से मिलने पहुंचा और अपनी समस्या उन्हे बताई. डीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लिया और एसपी सोमेन वर्मा का कार्रवाई करने के आदेश दिए. वहीं, एसपी के निर्देश पर कादीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने प्रकरण को गंभीरता लिया. उन्होंने भू-माफिया इंद्रजीत, राम कुमार, लल्लू, सुनील कुमार, राजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार निषाद समेत कई अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.


इस मामले में कादीपुर कोतवाल रवि कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. हर हाल में पीड़ित व्यापारी को न्याय दिलाया जाएगा.वहीं, पीड़ित व्यापारी हरिश्चंद्र का कहना है कि उन्होंने सन् 1988 में यह कोल्ड स्टोर खरीदा था. इसके बाद से वह इस कोल्ड स्टोर का उपयोग कर रहे थे. लेकिन, भूमाफियाओं ने उन्हें दूसरे ब्लॉक का समझकर कोल्ड स्टोर पर कब्जा करने की कोशिश की. जिसके लिए भू-माफियाओं ने कोल्ड स्टोर की जमीन पर अस्थाई निर्माण भी कर लिया था. लेकिन, जिलाधिकारी से शिकायत करने पर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को हटा लिया गया है. व्यापारी ने जिलाधिकारी ने भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details