सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कटाक्ष करते हुए बंगाल के बाद यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को खदेड़े जाने की बात कही. उन्होंने भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के 'मोदी योगी के बाद द्विवेदी' नारे पर करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का सपना देखने वालों की विधायकी जा रही है. जनता अब गवैयों को नकारने जा रही है. लैपटॉप से अखिलेश की फोटो तो हटा दी, लेकिन नमक में योगी की फोटो लगाई जा रही है.
सुलतानपुर जिले की लंभुआ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से संतोष पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पूर्व विधायक संतोष पांडे अपना मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक देवमणि द्विवेदी से मानते हैं. विधायक देवमणि द्विवेदी का कहना है कि मोदी-योगी और लंभुआ में द्विवेदी का नारा सफल होने जा रहा है. जिस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडे ने करारा कटाक्ष किया है.
बंगाल के बाद यूपी में भी खदेड़े जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पूर्वांचल से होगा सफाया- संतोष पांडे - bjp latest news
सुलतानपुर जिले की लंभुआ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से संतोष पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विधायक देवमणि द्विवेदी का कहना है कि मोदी-योगी और लंभुआ में द्विवेदी का नारा सफल होने जा रहा है. जिस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडे ने करारा कटाक्ष किया है.
संतोष पांडे