उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर कांड पर मेनका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लाखों लोग उठा रहे कोर्ट के आदेश पर सवाल - लखीमपुर कांड आशीष मिश्रा

लखीमपुर कांड को लेकर सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने कही बड़ी बात. न्यायपालिका की सक्रियता और निष्पक्षता पर मेनका गांधी ने उठाया सवाल. विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों के लिए सुलतानपुर सांसद ने मांगा वोट.

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी
सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी

By

Published : Feb 14, 2022, 1:26 PM IST

सुलतानपुर: लखीमपुर कांड को लेकर सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने लंबे अंतराल के बाद चुप्पी तोड़ी है. मेनका गांधी ने कहा कि जनता कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रही है. यदि ऐसे ही जमानत दी जाने लगी तो लोगों के भरोसे को चोट पहुंचेगी. मेनका गांधी ने ये बातें जनपद के लंभुआ तहसील क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं.

यह भी पढ़ें- मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी का ताजमहल में हनुमान चालीसा का ऐलान, मची खलबली


सांसद मेनका गांधी लखीमपुर कांड को लेकर बयान देने से बचती दिखती रही हैं. इस मामले में लंबे अंतराल बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने व्यवस्था के तहत जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की न्यायपालिका से अपील की.

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी
विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के पक्ष में वे इस समय लगातार जनता से संपर्क कर रही हैं. रविवार को सांसद मेनका गांधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लंभुआ तहसील क्षेत्र के लिए निकलीं. जहां विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सीताराम वर्मा के लिए लोगों से मतदान करने का आह्वान किया. जयसिंहपुर से राज बाबू उपाध्याय और सुल्तानपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पक्ष में वोट मांगा.
सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक मुद्दा चल रहा है. विकास को छोड़कर और क्या हो ही सकता है. हम सभी लोग दुखी हैं. देश में गरीब से गरीब व्यक्ति भी न्याय मांगता है. अगर आप हत्यारोपी को जेल से छोड़ देंगे तो लोग हमसे क्या कहेंगे. लाखों लोग लखीमपुर केस पर टिप्पणी कर रहे हैं. बता दें कि लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कुछ दिन पहले ही जमानत दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details