सुलतानपुर: हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली लेडी डॉन नाम से विख्यात पूनम नाम की महिला की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही. लेडी डॉन अपने गांजा तस्कर पति को बचाने के लिए सिपाहियों से भीड़ गई. इस दौरान लेडी डॉन और सिपाहियों में जमकर झड़प हुई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी तस्कर राजू यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
गांजा तस्कर राजू यादव को पकड़ने आई पुलिस को लेडी डॉन की दबंगई का सामना करना पड़ा. दरअसल, गांजा तस्कर राजू यादव लेडी डॉन का पति है. जब पुलिस राजू यादव को पकड़ने आई तो लेडी डॉन उनसे भीड़ गई, लेकिन पुलिस ने बहादुरी का परिचय दिखाते हुए आरोपी राजू यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गई.