सुलतानपुर:मामला उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग से जुड़ा हुआ है. जहां पर शासन स्तर से बड़े पैमाने पर दवाओं के आवंटन में 50% की कमी कर दी गई है. जनपद में भी चिकित्सा संस्थानों में भी दवाओं की कमी हो गई है. मरीजों को आयुर्वेद के बजाय होम्योपैथिक की मीठी गोलियां दी जा रही हैं.
आयुष के मरीजों को खिलाई जा रही मीठी गोलियां -
- जनपद में चिकित्सा संस्थानों के आयुष विंग में दवाओं की कमी है.
- शासन स्तर से बड़े पैमाने पर दवाओं के आवंटन में 50% की कमी कर दी गई है.
- मरीज होम्योपैथिक दवाओं के सहारे चलाए जा रहे हैं.
- जिले में दौरे पर आए प्रभारी मंत्री ने पूरे प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए इसे दूसरे मंत्रालय का मामला बताया.