उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं इस मामले में प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मदद दिलाने की बात कही है.

आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत.
आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत.

By

Published : Jun 18, 2020, 6:46 PM IST

सुलतानपुर: जिले में गुरुवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को लगभग दो बजे दिन में तेज बारिश के साथ आकाश में बिजली गरज रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पठखौली निवासी छोटे लाल पुत्र रामकुमार उसकी चपेट में आ गया. उस समय वह घर के बाहर मौजूद था. जमीन पर गिरे मजदूर को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लंभुआ में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्वकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक मजदूर मिस्त्री का काम करता था और उसी काम की बदौलत अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मौत की सूचना पर घर में मातम छा गया है. एसडीएम विधेश कुमार ने बताया कि मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details