सुलतानपुर: भट्टे पर काम कर दो जून की रोटी का प्रबंध करने वाले मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पेड़ से लटकी लाश देख चचेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
मामला लंभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैंया ग्रामसभा से जुड़ा हुआ है, जहां स्थानीय नाले के पास मजदूर माना पुत्र बंधु का पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया. मृतक माना के चचेरे भाई मनई पुत्र निरंजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि हम लोग गाजीपुर जिले के कालिंदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमायूंपुर गांव के रहने वाले हैं. यहां एमएन ब्रिकफील्ड नाम के भट्टे पर काम करके 2 जून की रोटी का प्रबंध करते हैं.