उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग कर कोटेदार ने वायरल किया वीडियो, केस दर्ज

सुल्तानपुर जिले के एक दबंग कोटेदार का शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के बाद उसका वीडियो व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी कोटेदार पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग

By

Published : Dec 6, 2020, 1:50 PM IST

सुल्तानपुर :जिले के एक दबंग कोटेदार का मनबढ़ कारनामा सामने आया है. पहले तो शादी समारोह में हर्ष फायरिंग किया उसके बाद उसका वीडियो व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल कर दिया. दूसरी तरफ कादीपुर पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है. मुकदमा दर्ज कर हर्ष फायरिंग करने वाले कोटेदार की तलाश शुरू कर दी है.

कई मुकदमों का वांछित है कोटेदार

ये मामला जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का है. लोगों से मिली सूचना के अनुसार इस गांव का निवासी सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र रविंद्र प्रताप सिंह एक शादी के समारोह में गया हुआ था. जहां पर उसने अपने लाइसेंसी असलहे से हर्ष फायरिंग की. उसके बाद हर्ष फायरिंग का अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के जरिए वायरल करा दिया. मामले की जानकारी के बाद कादीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

एससी-एसटी में गिरफ्तारी नहीं होने से बढ़ा हौसला

सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ गप्पू को पुलिस तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व गप्पू सिंह पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था, लेकिन कादीपुर पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. गिरफ्तारी नहीं होने से कोटेदार गप्पू सिंह का मन बढ़ गया और अब वह हर्ष फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का कारनामा कर रहा है.

हर्ष फायरिंग के मामले में कादीपुर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ गप्पू सिंह का नाम सामने आया है. मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस हर्ष फायरिंग रोकने के लिए भी हर संभव कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details