सुलतानपुर: कादीपुर कोतवाली में रविवार को बीमा कंपनी के एजेंट सहित दो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि लेनदेन को लेकर सात दिन पूर्व दोनों ने कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी को किडनैप कर लिया है. शनिवार को इस मामले में हाईवे पर चार घंटे प्रदर्शन चला. तब कहीं जाकर पुलिस ने कार्रवाई की.
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी मंगलेश जायसवाल (42) ने किराने की दुकान कर रखी है. परिवार वालों के अनुसार, 27 मार्च को मंगलेश कटसारी गांव निवासी संतोष शर्मा के साथ घर से निकले और देर शाम तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं उनका पता नहीं चला. दूसरे दिन पुलिस ने पिता प्यारेलाल जायसवाल की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पांच दिन बीत गए और मंगलेश का कुछ पता नहीं चलने पर शनिवार को परिजनों और व्यापारियों ने हाईवे जाम कर पटेल चौक पर प्रदर्शन किया था.