उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीमा एजेंट सहित 2 पर अपहरण का मुकदमा दर्ज, दो दिन पूर्व जाम किया था लखनऊ बलिया हाईवे

सुलतानपुर में रविवार को बीमा एजेंट सहित 2 पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया. दो दिन पूर्व परिजनों और व्यापारियों ने लखनऊ बलिया हाईवे जाम कर दिया था.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Apr 3, 2023, 7:57 AM IST

सुलतानपुर: कादीपुर कोतवाली में रविवार को बीमा कंपनी के एजेंट सहित दो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि लेनदेन को लेकर सात दिन पूर्व दोनों ने कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी को किडनैप कर लिया है. शनिवार को इस मामले में हाईवे पर चार घंटे प्रदर्शन चला. तब कहीं जाकर पुलिस ने कार्रवाई की.

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी मंगलेश जायसवाल (42) ने किराने की दुकान कर रखी है. परिवार वालों के अनुसार, 27 मार्च को मंगलेश कटसारी गांव निवासी संतोष शर्मा के साथ घर से निकले और देर शाम तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं उनका पता नहीं चला. दूसरे दिन पुलिस ने पिता प्यारेलाल जायसवाल की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पांच दिन बीत गए और मंगलेश का कुछ पता नहीं चलने पर शनिवार को परिजनों और व्यापारियों ने हाईवे जाम कर पटेल चौक पर प्रदर्शन किया था.

कादीपुर सीओ शिवम मिश्र ने 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ. अब पुलिस ने मंगलेश की पत्नी उर्मिला की तहरीर पर बीमा एजेंट संतोष शर्मा और गांधीनगर निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ अपहरण कर मुकदमा दर्ज किया है. कादीपुर कोतवाल रवि कुमार सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में विवेचना कर रही है. शुरुआती जांच में प्रकरण लेनदेन से जुड़ा लग रहा है. फुटेज में व्यापारी अकेले जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बाल गृह में कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने, फरार हुआ 12 वर्षीय किशोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details