सुलतानपुर: जिले के करौंदी कला थाने में स्कूल से घर लौट रहे छात्र का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस की घेराबंदी के बाद वाराणसी में छात्र के मिलने की जानकारी हुई. जौनपुर और वाराणसी पुलिस के शिकंजा कसने पर अपहरणकर्ताओं ने छात्र को कैंट थाने के सामने छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंप दिया है.अपहरणकर्ताओं की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सुलतानपुर: पुलिस की घेराबंदी के बाद छात्र को छोड़ भागे अपहरणकर्ता - पुलिस की घेराबंदी के बाद छात्र को छोड़ भागे अपहरणकर्ता
यूपी के सुलतानपुर में कुछ बदमाशों ने छात्र का अपहरण कर लिया था. पुलिस की घेराबंदी के बाद वाराणसी में छात्र के मिलने की जानकारी हुई. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने छात्र को कैंट थाने के सामने छोड़कर फरार हो गये.
पुलिस अधीक्षक (फाइल फोटो)
जानिए पूरा मामला
- मामला जिले के करौंदी कला थाना के राम चरण इंटर कॉलेज का है.
- स्कूल से घर लौट रहे छात्र का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.
- छात्र के घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
- पुलिस की घेराबंदी के बाद वाराणसी में छात्र के मिलने की जानकारी हुई.
- जिला पुलिस ने जौनपुर और वाराणसी पुलिस का सहयोग लिया.
- पुलिस के शिकंजा कसने पर अपहरणकर्ताओं ने छात्र को कैंट थाने के सामने छोड़कर फरार हो गये.
- इसके बाद पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंप दिया है.
31 अगस्त की दोपहर में घटना हुई थी. जिसमें पीड़ित परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा करौंदी कला थाने में दर्ज कर लिया गया है. छात्र को वाराणसी के कैंट थाने से बरामद कर लिया गया है .उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शिवराज, पुलिस अधीक्षक