उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: KNIT के प्रोफेसर चलाएंगे 'ब्लड बैंक में खून भरो अभियान' - सुलतानपुर समाचार

लॉकडाउन के दौरान सुलतानपुर के सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में उत्पन्न हुई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान आगे आया है. यहां के प्रोफेसर, लेक्चरर और रीडर इसके लिए 'ब्लड बैंक में खून भरो अभियान' चलाने जा रहे हैं.

चलाया जाएगा 'ब्लड बैंक में खून भरो अभियान'
चलाया जाएगा 'ब्लड बैंक में खून भरो अभियान'

By

Published : May 11, 2020, 6:39 PM IST

सुलतानपुर:जिले में रक्त की कमी को देखते हुए अब कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (KNIT) के प्रोफेसर, लेक्चरर और रीडर सामने आए हैं. इन लोगों ने जिला अस्पताल में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने का निर्णय लिया है. कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान ने इसके लिए अपने प्रबंध तंत्र में तैनात कर्मचारियों, शिक्षकों, प्रवक्ताओं से सहयोग मांगा है. जिसके बाद अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'ब्लड बैंक में खून भरो अभियान' चलाया जाएगा.

चलाया जाएगा 'ब्लड बैंक में खून भरो अभियान'
सरकारी अस्पताल हो या मेडिकल कॉलेज लॉकडाउन के दौरान सभी के ब्लड बैंक में रक्त की कमी उत्पन्न हो गई है. इस कमी को पूरा करने के लिए कुछ समाजसेवी आगे आए हैं. कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोफेसर, रीडर और प्रवक्ता 'ब्लड बैंक में खून भरो अभियान' चलाने जा रहे हैं. प्रबंध तंत्र के आवाहन पर ऐसे 200 शिक्षक और कर्मचारियों की सूची बनाई गई है, जो रक्तदान में अहम भूमिका निभाएंगे. कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रोफेसर पलक सिंह ने बताया कि ऐसे लगभग 200 लोगों का चयन किया गया है, जो 20-20 के समूह में रक्तदान के लिए सामने आएंगे. 10 दिन तक यह अभियान लगातार चलेगा, जिससे ब्लड बैंक में चल रही रक्त की समस्या को दूर किया जा सके. कोरोना वायरस के प्रभाव से जूझ रहे लोगों को रक्त की कमी की समस्या से निजात दिलाई जा सके. वहीं ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक डॉ. आरके मिश्रा कहते हैं कि बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने में समाजसेवी आगे आए हैं. इनका योगदान सराहनीय है. इससे हमारे काम में सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details