सुलतानपुर:बिजली केअवैध कनेक्शन के खिलाफ शिकायत के बाद 4 जिलों की संयुक्त टीम सोमवार को सुलतानपुर पहुंची. इस दौरान अवैध कनेक्शन धारी उपभोक्ता घरों में तालाबंदी कर फरार हो गए. सुलतानपुर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस मामले में 25 एफआईआर दर्ज की जा रही है.
शहर से सटे बहादुरपुर गांव में बिजली विभाग की टीम विजिलेंस टीम के साथ सोमवार की दोपहर गांव पहुंची. यहां गांव में लगभग 80 प्रतिशत अवैध कनेक्शन की सूचना दी गई थी. जिसके बाद यहां कार्रवाई के लिए 4 जिलों के बिजली विभाग के इंजीनियर, सिविल पुलिस, बिजली कर्मचारियों के साथ ही विजिलेंस टीम की 70 सदस्य टीम 12 से अधिक गाड़ियों के साथ गांव पहुंच गई.
यहां कुछ अवैध कनेक्शना धारी लोग अपने घरों में ताला लगाकर भागने लगे. बिजली विभाग की इतनी बड़ी टीम देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई . इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर वसूली करने का आरोप लगाने लगे. इस छापेमारी में बिजली विभाग की टीम ने 24 से अधिक घरों के कनेक्शन काट कर उनकी केबल को उतार लिया. यहां बिजली विभाग की टीम ने कई घरों में एयर कंडीशन क्षमता से कई गुना अधिक चलते कनेक्शनों को पाया. अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि आवश्यकता पड़ने पर 33 हजार की मेल लाइन की सप्लाई भी काट दी जाएगी.