उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बिजली के अवैध कनेक्शन वालों के घर पहुंची 4 जिलों की संयुक्त विजिलेंस टीम, तालाबंदी कर फरार हुए लोग - illegal electricity connection

सुलतानपुर में बिजली के अवैध कनेक्शन धारकों पर बड़ी कार्रवाई की गई. यहां बिजली विभाग की टीम ने संयुक्त विजिलेंस टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान एक-एक घर में 6 से 7 एयर कंडीशन संचालित होते पाए गए.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : May 22, 2023, 6:27 PM IST

Updated : May 22, 2023, 8:57 PM IST

इंजीनियर राकेश प्रसाद ने बताया.

सुलतानपुर:बिजली केअवैध कनेक्शन के खिलाफ शिकायत के बाद 4 जिलों की संयुक्त टीम सोमवार को सुलतानपुर पहुंची. इस दौरान अवैध कनेक्शन धारी उपभोक्ता घरों में तालाबंदी कर फरार हो गए. सुलतानपुर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस मामले में 25 एफआईआर दर्ज की जा रही है.

शहर से सटे बहादुरपुर गांव में बिजली विभाग की टीम विजिलेंस टीम के साथ सोमवार की दोपहर गांव पहुंची. यहां गांव में लगभग 80 प्रतिशत अवैध कनेक्शन की सूचना दी गई थी. जिसके बाद यहां कार्रवाई के लिए 4 जिलों के बिजली विभाग के इंजीनियर, सिविल पुलिस, बिजली कर्मचारियों के साथ ही विजिलेंस टीम की 70 सदस्य टीम 12 से अधिक गाड़ियों के साथ गांव पहुंच गई.

यहां कुछ अवैध कनेक्शना धारी लोग अपने घरों में ताला लगाकर भागने लगे. बिजली विभाग की इतनी बड़ी टीम देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई . इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर वसूली करने का आरोप लगाने लगे. इस छापेमारी में बिजली विभाग की टीम ने 24 से अधिक घरों के कनेक्शन काट कर उनकी केबल को उतार लिया. यहां बिजली विभाग की टीम ने कई घरों में एयर कंडीशन क्षमता से कई गुना अधिक चलते कनेक्शनों को पाया. अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि आवश्यकता पड़ने पर 33 हजार की मेल लाइन की सप्लाई भी काट दी जाएगी.

सुलतानपुर अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राकेश प्रसाद ने बताया कि शासन के आदेश पर संयुक्त टीम गठित की गई है. इस छापेमारी में सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी और अंबेडकरनगर की संयुक्त विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही है. यह स्पेशल अभियान सुलतानपुर शहर के गांवों में एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां शहर से सटे बहादुरपुर गांव में बिजली विभाग की टीम पहले भी जा चुकी है.

यहां गांव में एक-एक घर में 6 से 7 एयर कंडीशन अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. जबकि यहां ग्रामीणों को बताया गया था कि बिजली व्यवस्था के नियमावली के तहत बिजली का कनेक्शन सभी लोग ले लें. इसके साथ ही बकाया बिजली बिल का भुगतान भी जमा कर दें. इसके बावजूद भी इस गांव में 80 प्रतिशत घरों में एयर कंडीशन चल रहे हैं. इस मामले में गांव के अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ 25 एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें- केसरिया कुर्ता पहनकर नमाज पढ़ा तो इमाम ने दी धमकी, कहा-हिंदू रंग में दोबारा आए तो अच्छा नहीं होगा

Last Updated : May 22, 2023, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details