सुलतानपुरःजनपद मेंझारखंड के एक श्रमिक की बुधवार की सुबह में हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की जांच पड़ताल के साथ झारखंड पुलिस से संपर्क किया. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
कादीपुर कोतवाली (Kadipur Kotwali) क्षेत्र के खोजापुर गांव में हीरा ईंट भट्टे पर बुधवार की सुबह एक श्रमिक की हत्या कर दी गई. श्रमिक की हत्या करने के बाद उसका साथी श्रमिक मौके से फरार हो गया. सूचना पर कादीपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह (Kadipur police station chief Devendra Kumar Singh) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक श्रमिक की पहचान रघू (40) जिला गुमला निवासी झारखंड के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि रघू की हत्या साथी श्रमिक ने ही की है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा (S P Somen Verma) भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है.