सुलतानपुर: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इसौली से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान के बोल एक बार फिर से बिगड़ गए हैं. जनता दरबार में लोगों से बात करते हुए उन्होंने उस सदन को लेकर विवादित बयान दे डाला जिसमें वो स्वयं जाकर बैठते हैं. "उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में कानून बनता है बिगड़ता है." विधायक का ये वीडियो सामने आने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है.
Sultanpur में इसौली विधायक के बिगड़े बोल, कहा- विधानसभा में कानून बनते और बिगड़ते रहते हैं - Isauli MLA Tahir Khan
सुलतानपुर पहुंचे इसौली विधायक ताहिर खान जनता की समस्या सुनने के दौरान विवादित बयान दे दिया. उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में कानून बनता और बिगड़ता रहता है. विधायक का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान का वीडियो
लोग बोले-पीपे का पुल ही बनवा दें:विधायक यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, जहां से कानून बनता और बिगड़ता है, जहां से सारी योजनाओं का इम्प्लीमेंट होता है. इसी बजट सत्र में पुल के मामले को बहुत मजबूती के साथ उठाने का काम करेंगे. लोगों ने कहा कि जब तक पीपे का पुल बनवा दीजिए. इस पर विधायक ने लोगों को टोका, कहा जल्दबाजी ना कीजिए. जल्दी का काम शैतान का होता है, सब्र कीजिए, धैर्य से काम लीजिए धैर्य में बड़ी ताकत होती है.वीडियो सामने आने पर इसौली विधायक ताहिर खान ने कहा कि हमारे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. संसद तो वैसे भी नागरिकों की जरूरत के मुताबिक कानून बनाने और उसमें संशोधन करने का पवित्र स्थान है. भ्रामक तथ्य ऐसे लोगों को नहीं फैलाना चाहिए.