सुलतानपुर: जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मरीजों के लिए दलालों की तरफ से दवा लिखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भी इसे गलत करार देते हुए कार्रवाई की बात कही है. वहीं सुलतानपुर दौरे के आईं मेनका गांधी ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी.
मेनका गांधी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन. जिला अस्पताल में दलालों की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था उनकी चंगुल में फंस गई है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने जांच अभियान चलाया था. इसमें दलाल रंगे हाथों डॉक्टर के बगल दवा लिखता हुआ मिला. पूछने पर दलाल भागने लगा.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था संचालित करने में अगर कोई सहयोग कर रहा है तो कोई बात नहीं. लेकिन अगर उसका उद्देश्य गलत है. वह अगर कोई दवा लिख रहा है तो इसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. वहीं पूरे प्रकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में मेनका गांधी ने इसका संज्ञान लिया है. उन्होंने जल्द ही जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: राष्ट्रीय सेमिनार मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन