सुलतानपुर: जनपद में कबाड़ की दुकान पर आधार कार्ड की खेप मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में सभी कबाड़ियों की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है. इसके अलावा डाक विभाग की तरफ से भी पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है. इसी क्रम में अब कबाड़ के कारोबार में खरीद-फरोख्त का पूरा विवरण खंगाला जाएगा.
सुलतानपुर: खाकी के निशाने पर कबाड़ कारोबार, खंगाला जाएगा खरीद-फरोख्त का ब्योरा - सुलतानपुर की खबर
यूपी के सुलतानपुर में कबाड़ में आधार कार्ड मिलने के मामले में जांच तेज हो गई है. पुलिस अब कबाड़ियों की खरीद-फरोख्त का ब्योरा जुटाने में जुट गई है. जिससे इस मामले का सत्य सामने आ सके.
कबाडियों से मांगा गया खरीद-फरोख्त का विवरण
- पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
- जहां एक कबाड़ी की दुकान पर बड़े पैमाने पर आधार कार्ड बरामद किए गए थे.
- जिस पर कबाड़ी की तहरीर पर कोतवाली देहात में प्रथम दृष्टया मुकदमा पंजीकृत किया गया,जिसकी विवेचना की जा रही है.
- इस मामले को मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने भी गंभीरता से लिया था.
- इसके बाद मामले में जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरू हो सकी.
- अब जांच के क्रम में सभी कबाड़ियों का विवरण खंगाला जा रहा है.
हनुमान गंज बाजार में कुछ कबाड़ी की दुकानें हैं. जिनके यहां बोरी में आधार कार्ड मिले थे. उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि कुछ लोग ग्रमीण क्षेत्रों से आकर कबाड़ का सामान बेचते थे. इसी दौरान आधार कार्ड पाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आधार कार्ड किन परिस्थितियों में कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. जिन काबाड़ियों के पास माल आ रहा है. उसकी भी संदिग्ध जांच कराई जा रही है.
-विजय मल सिंह यादव , क्षेत्राधिकारी ,लंभुआ