उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: शस्त्र दक्षता परीक्षण में दारोगा फेल, आईजी नाराज - sultanpur khabar

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शस्त्र दक्षता परीक्षण में कई पुलिसकर्मियों की पोल खुल गई. आईजी अयोध्या रेंज ने शस्त्र खोलने और बंद करने का निर्देश दिया लेकिन पुलिसकर्मी ऐसा नहीं कर सके. नाराज डीआईजी ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन भेज दिया गया.

etv bharat
शस्त्र दक्षता परीक्षण में दारोगा हुए फेल.

By

Published : Feb 25, 2020, 10:19 AM IST

सुलतानपुर: शस्त्र दक्षता परीक्षण में कई पुलिसकर्मियों की पोल खुल गई. आईजी अयोध्या रेंज ने जब अपने सामने शस्त्र खोलने और बंद करने का निर्देश दिए, तो पुलिसकर्मी ऐसा करने में नाकाम रहे. इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन भेज दिया गया और नए सिरे से प्रशिक्षण कराए जाने का आदेश दिया गया.

शस्त्र दक्षता परीक्षण में दारोगा हुए फेल.

आईजी रेंज अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता ने नगर कोतवाली में तैनात दारोगाओं की दक्षता परीक्षा शुरू की. इस परीक्षा के दौरान उप निरीक्षक सच्चिदानंद पाठक और महिला दारोगा चित्रा सिंह रिवॉल्वर को खोल तक नहीं सके. इस बात से आईजी रेंज बेहद नाराज हुए और उन्होंने इन दोनों दारोगाओं समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया. वहां इन्हें तकनीकी ज्ञान देने का निर्देश दिया गया.

दक्षता परीक्षा में फेल आरक्षी को पुलिस लाइन में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. कुछ आरक्षी ने आंख बंद करके दक्षता परीक्षा दी. कुछ उपनिरीक्षकों को पिस्टल चलाने में समस्या आ रही है. उनकी भी ट्रेनिंग कराई जाएगी.

डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details