उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अचानक भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबकर मासूम की मौत - मूसलाधार बारिश में कच्चे मकान धराशाई

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है. सुलतानपुर जिले में कच्चे मकान के गिरने से उसके अंदर सो रही एक महिला और उसकी छह माह की बच्ची उसमें दब गई, जिससे बच्ची की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

मलबे में दबकर मासूम की मौत.

By

Published : Sep 28, 2019, 4:56 PM IST

सुलतानपुर:जिले में हो रही लगातार मूसलाधारबारिश में कच्चे मकान धराशाई हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में एक महिला और उसकी छह वर्षीय मासूम बच्ची की मकान के मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है. मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के सैदापुर सराय गांव का है.

मलबे में दबकर मासूम की मौत.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: डीएम ने 28 सितंबर को स्कूल बंद करने के दिए आदेश

भारी बारिश के चलते गिर रहे हैं कच्चे मकान
जनपद में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कच्चे मकान और खपरैल के आवास अब अपना आधार खोने लगे हैं. मिट्टी गीली होने से मकान धंसने लगे हैं. दीवारें बैठने लगी हैं. इसकी वजह से जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. लेखपालों को निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारियों को हादसों पर बारीकी से नजर रखने और तत्काल सहायता अभियान चलाने के निर्देश जिलाधिकारी सी इंदुमती की तरफ से दिए गए हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details