सुलतानपुर: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के उत्तर प्रदेश राज्य प्रमुख संजीव कक्कड़ ने एलपीजी सिलेंडर से होने वाले हादसों को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने हादसों के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि महिलाओं में जागरूकता की कमी के कारण इतने अधिक संख्या में हादसे हो रहे हैं. जिससे बचने के लिए हमने जागरूकता अभियान चलाया है. उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने सुल्तानपुर में गैस रिसाव से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सेफ्टी क्लीनिक के माध्यम से 300 महिला ग्राहकों को प्रशिक्षित कर जागरूक किया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख संजीव कक्कड़ ने बताया कि कंपनी पूरे देश में गैस रिसाव से बचने के लिए "सुरक्षा समृद्धि" अभियान के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक करने का काम कर रही है. उज्जवला गैस के अधिकांश ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. गैस रिसाव से बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर उन्हें जागरूक करना अति आवश्यक हो गया है.
उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर को हमेशा चूल्हे से नीचे रखना चाहिए, तार युक्त पाइप ही प्रयोग में लानी चाहिए, हमेशा कंपनी का ही रेगुलेटर प्रयोग करना चाहिए. कंपनी का छोटू के नाम से प्रचलित छोटा गैस सिलेंडर छात्रों, ठेले वालों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है. बिना ब्रांड के कोई भी गैस सिलेंडर प्रयोग में लाना जानलेवा हो सकता है.