उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी व्यापारी के फर्म पर इनकम टैक्स विभाग का छापा - लकड़ी की फर्म पर छापा

हापुड़ में एक लकड़ी की फर्म पर वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने छापेमारी की है. टैक्स चोरी पकड़ने के लिए फर्म के अभिलेख खंगाले जा रहे हैं. विभाग की तीन गाड़ियों समेत लगभग 12 अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हुए हैं.

income tax raid on wood trader
हापुड़ में वाणिज्य कर विभाग का छापा

By

Published : Jan 27, 2021, 8:16 PM IST

हापुड़:नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित जय प्रकाश गर्वेश किरपाल टिंबर नामक लकड़ी की फर्म पर वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने छापेमारी की. जहां टैक्स चोरी पकड़ने के लिए फर्म के अभिलेख खंगाले गए. विभाग की तीन गाड़ियों समेत लगभग 12 अधिकारी मौके पर जांच में जुट गए. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.

वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच की

गाजियाबाद से आई वाणिज्य कर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. वहीं डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार सिंह का कहना है कि एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है. फर्म के मालिक नहीं मोके मौजूद पर नही हैं. फर्म स्वामी के आने पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. साथ ही जो फर्म अस्तित्वहीन पाई गई है उनसे संबंधित पूछताछ की जाएगी. फर्म मालिक के अलग-अलग ठिकानों पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details