सुल्तानपुर :जिले के मोतिगरपुर ब्लॉक पर तैनात सहायक विकास अधिकारी को गुंडों ने दिनदहाड़े हाकी और लाठी से पीट दिया. सरेराह महिला अधिकारी की पिटाई की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन मोतिगरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू की गई है. हमलावर फरार बताए जा रहे हैं.
सरेराह हुई दबंगई की वारदात
मामला लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले मोतिगरपुर गोसैसिंहपुर संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है. मोतिगरपुर विकासखंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी गायत्री पांडेय सोमवार की दोपहर बैंक जा रहीं थीं. इसी बीच उन पर जानलेवा हमला हुआ. 5 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे से उनपर हमला बोल दिया.
महिला पर पक्षपात करने का बनाया था दबाव
बताया जाता है कि इस घटना के पीछे मोतिगरपुर ब्लॉक के मलिकपुर बखरा ग्राम पंचायत के कोटा आवंटन का मामला है. इसमें दबंगों की तरफ से इन्हें उनका पक्ष लेने को कहा गया था. महिला अधिकारी के पक्षपात न करने और दबाव में काम न करने की बात कहने पर इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया.