उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी मीडिया को बता रहे थे गुनहगारों की सच्चाई, तभी आरोपी रोते हुए बोला- मैं बेगुनाह हूं, मुझे फर्जी फंसाया

सुलतानपुर में एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी रोते और चीखते हुए बोला कि मैं बेगुनाह हूं, मुझे फर्जी फंसाया जा रहा है. वहीं, उसने दूसरे अभियुक्त को जिम्मेदार बताया.

एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुली पुलिसिंग की पोल
एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुली पुलिसिंग की पोल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 6:23 PM IST

एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुली पुलिसिंग की पोल

सुलतानपुर:जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने पत्रकार वार्ता के दौरान आरोपी युवक ने चीखना चिल्लाना और रोना शुरू कर दिया. शुक्रवार को हुई घटना के बाद पुलिस असहज हो गई. एसपी ने संबंधित कोतवाल से बंद कमरे में वार्ता की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. युवक ने कह रहा था, "मैं हत्या की साजिश और हथियारों के जखीरा के बारे में कुछ भी नहीं जानता हूं".

पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली से जुड़ा हुआ है. जहां से शुक्रवार को ओमप्रकाश पांडे उर्फ गाटे और कन्हैया उर्फ कन्हई निषाद को गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया. जहां पत्रकार वार्ता के दौरान कन्हैया जोर-जोर से रोने और चीखने लगा. कन्हैया ने रोते हुए कहा कि मुझे फर्जी फंसाया जा रहा है. मुझे किसी हथियारों के जखीरे और हत्या की साजिश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद करीब 15 मिनट तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थिति असहज हो गई.

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश पांडे उर्फ गाटे.

पुलिस अधीक्षक सोमेन ने बताया कि जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद ने मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें बताया गया कि ओमप्रकाश और कन्हैया मैधन गांव के प्रधान दिनेश सिंह के बेटे भूपति सिंह और सरवन गांव के प्रधान शैलेंद्र सिंह की हत्या की साजिश रच रहे थे. इसके बाद पुलिस ने ओम प्रकाश पांडे और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस को बंदूक, तमंचा, 50 जिंदा कारतूस, तीन खाली कारतूस, 13 जिंदा कारतूस 315, 20 जिंदा कारतूस 32 बोर और 315 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि कन्हैया और ओमप्रकाश पांडे की लंबी क्रिमिनल हिस्ट्री है. ओमप्रकाश के खिलाफ 14 और कन्हैया के खिलाफ 16 मुकदमे पंजीकृत हैं.

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों की लंबी क्रिमिनल हिस्ट्री है. यह दोनों गांव के प्रधानों की हत्या की साजिश रच रहे थे. इनके पास से हथियार का जखीरा भी बरामद किया गया है. दोनों पक्षों के बीच मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें हत्या की साजिश रची गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details