सुलतानपुर:गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को रोटावायरस, पोलियो, हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए दूसरे चरण का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. जिलाधिकारी सी इंदुमती ने प्राथमिक विद्यालय से अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि भ्रांतियों को दूर करके सभी लोग अभियान से जुड़ें और जीवन बचाएं.
सुलतानपुर: जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत - सुलतानपुर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. साथ ही टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.
टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत.
टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत
- जिलाधिकारी सी इंदुमती के साथ विश्व स्वास्थ संगठन का स्वास्थ्य दल सुलतानपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंचा.
- यहां टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.
- इस दौरान जानलेवा बीमारियों से कैसे बचा जाए, इसे लेकर भी लोगों को सतर्क किया गया.
- जिले में मिशन इंद्रधनुष के तहत विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई.
- इस अभियान के के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.