उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: प्रतिबंधित पॉलीथिन से लदा पकड़ा गया ट्रक - illegal polythene recovered in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में प्रतिबंधित पॉलिथिन से लदा ट्रक पकड़ा गया है. वहीं कार्रवाई के दौरान 30 पैकेट पॉलिथिन बरामद की गई है.

सुलतानपुर
पॉलिथीन की खेप बरामद

By

Published : Jul 16, 2020, 4:27 PM IST

सुलतानपुर: सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद प्रतिबंधित पॉलिथिन की सप्लाई कानपुर से सुलतानपुर जिले में जारी है. कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को चोरी छुपे पॉलिथिन के बड़े जखीरे के सुलतानपुर शहर में आने की सूचना मिली, जिस पर नगरपालिका की टीम पहुंची. वहीं कार्रवाई के दौरान 30 पैकेट पॉलिथिन बरामद की गई है. जांच पड़ताल का कार्य जारी है. वहीं मामले में डीपीएम ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.

मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली अंतर्गत शास्त्री नगर पुलिस चौकी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां दरियापुर तिराहे पर एक संदिग्ध ट्रक खड़े होने की सूचना मोहल्ले वासियों की तरफ से नगरपालिका अधिकारियों को दी गई. इस दौरान नगरपालिका के अफसर कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित होने की जांच पड़ताल कर रहे थे. गुरुवार दोपहर स्वच्छता दूत व सफाई नायकों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे. सूचना पर आनन-फानन में टीम दरियापुर तिराहे पहुंची, जिसके बाद पॉलीथिन को कब्जे में लेकर नगर पालिका परिषद भिजवाया गयाऔर विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

वहीं मामले को लेकर उप परियोजना अधिकारी साधना सिंह का कहना है कि कानपुर से यह खेप सुलतानपुर आई है. हम लोग कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर लौट रहे थे. इस बीच संदेह और सूचना पर ट्रक की जांच पड़ताल की गई. पॉलीथिन बरामद होने पर इसे जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक पैकेट में करीब 25 से 30 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन होती है. छापेमारी के दौरान 30 से 35 पैकेट पाए गए हैं. ट्रांसपोर्टर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details