मलेशिया और सिंगापुर से हनीमून मनाकर लौटे आईएएस अधिकारी को किया गया होम क्वारंटाइन - होम क्वारंटाइन
18:25 March 27
आईएएस अधिकारी के साथ ही परिवार के अन्य 6 सदस्यों को भी 13 अप्रैल तक किया गया होम क्वारंटाइन
सुलतानपुर: केरल में तैनात आईएएस अफसर अनुपम मिश्रा को उनके पैतृक आवास पर क्वारंटाइन किया गया है. विदेश यात्रा से लौटे आईएएस अफसर को उनके छह परिवारिक सदस्यों के साथ होम क्वॉरंटाइन किया गया है. मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के विवेक नगर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है.
अनुपम मिश्रा केरल में आईएएस के तौर पर तैनात हैं. बीते दिनों सुलतानपुर में उनकी शादी हुई थी, जिसके बाद वह विदेश यात्रा पर मलेशिया और सिंगापुर गए हुए थे. यात्रा से लौटने के बाद वे सीधे केरल पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी ड्यूटी ज्वॉइन कर ली.
वहीं सुलतानपुर में विदेश यात्रा से लौटने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और उन्हें घर में क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस उनके आवास पर चस्पा की गई है. आईएएस अधिकारी के क्वॉरंटाइन किए जाने के बाद अफरातफरी की स्थिति देखी जा रही है. आस-पड़ोस के लोग उनसे दूरी बनाने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:सुलतानपुर: कोरोना की जांच एक जटिल प्रक्रिया, डॉ. बीबी सिंह ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीवीएन त्रिपाठी टीम के साथ उनके आवास पहुंचे, जहां पर उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. उन्हें घर से बाहर जाने पर रोका गया है. इसके अलावा लगातार स्वास्थ विभाग उनके क्रियाकलाप और स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहा है.