सुलतानपुर: बसपा शासनकाल में सहकारिता मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के नजदीकी माने जाने वाले भाजपा विधायक सीताराम वर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सपा में शामिल होने की चर्चाओं का सीताराम वर्मा ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में था, हूं और रहूंगा. सपा के शासनकाल में मेरा उत्पीड़न किया गया था. समाजवादी पार्टी के नेताओं का अनैतिक व्यवहार देखने को मिला था.
सुलतानपुर में बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने जतायी पार्टी में आस्था, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान - सुलतानपुर समाचार हिंदी में
सुलतानपुर में बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई. ईटीवी भारत से यूपी विधासनभा चुनाव 2022 को लेकर की गयी विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.
विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि यादव के अलावा समाजवादी पार्टी में अन्य पिछड़ा वर्गों का ख्याल नहीं रखा जाता है. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मैं 13 माह रहा. वो सहकारिता मंत्री थे और मैं सचिवालय में तैनात था. मैं उनके साथ भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में नहीं जा रहा हूं. न्यायालय से मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए कोई आदेश जारी नहीं हुआ. यूपी विधासनभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को 300 से अधिक सीटों के साथ विजय हासिल होगी. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है. मैं हमेशा पार्टी के साथ रहूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप