सुलतानपुर:ज्यादातर यह सुनने में आता है कि पुरुष वर्ग स्मैक का कारोबार करते हैं. जिस घर का युवक स्मैक की चपेट में आ जाता है, उस घर की महिलाएं परेशान हो जाती हैं. लेकिन सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी मिलकर स्मैक का कारोबार कर रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पति-पत्नी गिरफ्तार
- मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के श्री रामनगर चौरी गांव का है.
- गिरफ्तार इस्लाम और मोबिना दोनों पति-पत्नी हैं.
- ये दोनों मिलकर स्मैक की पुड़िया बनाकर स्थानीय युवकों को बेचते थे.
- शहर के प्रमुख चौराहा पर इनकी सक्रियता देखी जा रही थी.
- लंबे समय से ग्रामीणों को पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिल रहा था.
- स्थानीय लोगों के प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर इनको हिरासत में लिया.