उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में नवविवाहिता की लाश फेंक ससुर पति फरार, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर में 2 साल पूर्व शादी के बाद ससुराल आई नवविवाहिता की ससुर और पति ने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
नहर में नवविवाहिता की लाश फेंक ससुर पति फरार

By

Published : Jun 13, 2022, 5:26 PM IST

सुल्तानपुर: जनपद में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. 2 साल पूर्व शादी के बाद ससुराल आई नवविवाहिता की ससुर और पति ने मिलकर हत्या कर दी. ससुर और पति लाश नहर में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमखुरी गांव से जुड़ा हुआ है. अंजेश पुत्र पतिराम की शादी दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर निवासी राधेश्याम की बेटी पुनीता से हुआ था. पिता के मुताबिक ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. पैसो को लेकर उनकी बेटी पुनीता को प्रताड़ित किया जा रहा था. देर रात पुनीता की डेड बॉडी नहर में पाई गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति और ससुर नवविवाहिता की लाश को नहर में फेककर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष एके सिंह ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, पिता की तहरीर पर पति अंजेश और ससुर पतिराम के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़े-खेत में मिला किशोर का शव, गला काटकर की गई हत्या

पिता की तहरीर पर ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मिले साक्ष्यों के आधार पर ससुर और पति को गिरफ्तारी किया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details