सुलतानपुर:सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ढेमा बाजार में हाई मास्क लाइट के लोकार्पण के बाद औचक निरीक्षण करने मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो मौजूद स्वास्थ्य कर्मी शराब पीते नजर आए. इस घटना के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से दोनों दोषी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. उन्होंने जांच के आदेश चिकित्सा अधिकारी को दिया है.
विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ढेमा बाजार में हाई मास्क लाइट के लोकार्पण के बाद दोपहर लगभग 1 बजे प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढेमा पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो पीएचसी पर तैनात पांच स्वास्थ्य कर्मियों में से तीन अनुपस्थित मिले तो वहीं, मौजूद 2 स्वास्थ्य कर्मी स्वीपर मोहम्मद इकबाल और वार्डबाय अजीत यादव दारू की बोतल और गिलास के साथ मिले.
इसे भी पढ़ेंःSrikant Tyagi Case : नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, नोएडा पुलिस कमिश्नर नड्डा व योगी का नाम उछालते