सुलतानपुर:प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय में संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात कही. संचारी रोग खासकर संक्रमण से फैलते हैं, इनके संरक्षण और रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए गए.
- प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है.
- इससे डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सकेगी.
- प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव में इन्हीं मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले डॉक्टरों को तैनाती के लिए भेजा जाएगा.
- ऐसी रणनीति बनाई जा रही है, जिससे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके.