सुलतानपुर:प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मूंज और बांध उत्पादों का प्रमोशन कार्यक्रम जिला अधिकारी के साथ आयोजित किया. इस दौरान अमेजॉन नामक सप्लाई कंपनी के साथ संपर्क कर मूल कारोबार को बढ़ाने का आह्वान किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि यह स्वदेशी उत्पाद हैं. इसे अपनाएं और प्लास्टिक को दूर भगाएं.
स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को सुलतानपुर दौरे पर रहे. कलेक्ट्रेट में उन्होंने मूंज से बने उत्पादों को देखा और इसे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को पुरजोर प्रयास करने का आह्वान किया. इस दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा प्रमोशन के जरिए इसकी मार्केटिंग की जाएगी. अमेजॉन सप्लाई कंपनी के जरिए इसे ऑनलाइन ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे इसके कारोबार को बढ़ाया जा सके. इसके कामगारों को बेहतर रोजगार मुहैया कराया जा सके.