उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना से बचना है तो गमछा लीजिए, पीपीई किट नहीं - कोरोना समाचार

यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शुक्रवार को सुलतानपुर जिले के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए पीपीई किट नहीं गमछे का प्रयोग करें.

sultanpur news
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुलतानपुर का दौरा किया.

By

Published : May 29, 2020, 5:30 PM IST

सुलतानपुरःचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिले का दौरा किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित सिंह के बीच हुई अभद्रता गाली-गलौच का मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा. वहीं प्रभारी मंत्री इस प्रकरण से पीछा छुड़ाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मामले की ईडी से जांच कराएंगे. डीएम की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी की गई है, जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुलतानपुर का दौरा किया.

मीडिया से बात करते हुए जय प्रताप सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सीमा सील होने के बावजूद ट्रकों से चोरी छुपे 2 लाख श्रमिक आए हैं. उन्होंने कहा कि 26 लाख श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार रेल और बसों के जरिए ले आई है. मास्क और सैनिटाइजर मिलने की बात पर प्रभारी मंत्री ने दो टूक जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार के पास मास्क और सैनिटाइजर की कमी है, जिसके चलते श्रमिकों को इसे मार्केट से खरीदना होगा.

इसे भी पढे़ं-कोरोना संकट: मजदूरों की रोजी-रोटी पर सियासत

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शुक्रवार सुबह सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी पर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई. साथ ही अस्पताल में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का अफसरों को निर्देश दिया. इस मौके पर डीएम सी इंदुमती, एसपी शिव हरी मीणा, सीएमओ डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. बीवी सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details