सुलतानपुरःचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिले का दौरा किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित सिंह के बीच हुई अभद्रता गाली-गलौच का मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा. वहीं प्रभारी मंत्री इस प्रकरण से पीछा छुड़ाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मामले की ईडी से जांच कराएंगे. डीएम की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी की गई है, जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया से बात करते हुए जय प्रताप सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सीमा सील होने के बावजूद ट्रकों से चोरी छुपे 2 लाख श्रमिक आए हैं. उन्होंने कहा कि 26 लाख श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार रेल और बसों के जरिए ले आई है. मास्क और सैनिटाइजर मिलने की बात पर प्रभारी मंत्री ने दो टूक जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार के पास मास्क और सैनिटाइजर की कमी है, जिसके चलते श्रमिकों को इसे मार्केट से खरीदना होगा.